सुर्खियों में चल रहा है कि गूगल पर भिखारी सर्च करने पर पाकिस्तान के pm इमरान खान का इमेज दिखा रहा है जिससे गूगल बहुत सुर्खियों में चल रहा है |
अभी कुछ दिन पहले ही गूगल पर “idiot” सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति का इमेज गूगल पर सो कर रहा था ये बात अभी खत्म हुआ नहीं वही अब गूगल पर भिखारी सर्च करने पर पाकिस्तान के पीएम का इमेज शो कर रहा है |
Imran Khan Wrote Letter To PM Modi,Ready To Talk On All Issues.
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए कई देशों से मिल रहे हैं उनसे मदद मांग रहे हैं उनके इस स्थिति को देखते हुए यह बात सुर्खियों में आ रही है और गूगल पर भी भिखारी सर्च करने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का इमेज दिखाया जा रहा है|
Pakistan Has Agreed On Allowing PM Modi To Use Air Space.
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी बुरी हो चुकी है की हर जरूरतो की सामानों का दाम हद से ज्यादा महंगी हो चुकी है आम जनता के लिए बहुत ही बुरा वक़्त चल रहा है यहाँ आलू ,प्याज-70रू kg, दूध -120 रू लिटर ,टमाटर -300 रू kg इन सभी चीजो का मूल्य हद से ज्यादा बढ़ चुका है जिसे आम जनता खरीदने में असमर्थ है|