Latest Posts

Happy Birthday To Lata Mangeshkar Biography, Career, Awards, Family

हमारे देश की महसूर गायिका लता मंगेशकर का जन्म दिन 28 सितंबर यानी आज है | लता जी अपने 90th जन्मदिन मना रही है | लता जी अपने कोकिले मीठे स्वर की गीत के लिए ना केवल भारत में बल्कि पुरे विश्व में जानी जाती |इन्होने ना केवल हिंदी ,मराठी में ही नहीं बल्कि 30 से अधिक भाषओं में गीत गा चुकी है |लता जी अभी तक 1000 से अधिक गाने गा चुकी |

Table of Contents

Lata Mangeshkar Age – 90 (2019)

Biograhy

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर ,भारत में मराठी परिवार में हुआ था |लता जी का बचपन का नाम हेमा था |जब लता जी 5 साल की हुई तो इनके माता -पिता ने इनके नाम को बदल कर लता रख दिए |

लता अपने घर की सबसे बड़ी बेटी थी |इनसे छोटी 3 बहन नीना ,आशा ,उषा है और एक छोटा भाई हृदयनाथ मंगेशकर है |आशा भी एक बहुत प्रशिद्ध और लोकप्रिय, सुरीली गायक है |

इनके पिता दीनानाथ मंगेशकर और माता शेवंती मंगेशकर है |पिता पेशे से कलाकार और गायक भी थे |लता जी की छोटी उमर में देहांत हो जाने के करण इनको कम उम्र में काम करना पड़ा था |तब इन्होने संगीत को अपनाया और हिंदी ,मराठी फिल्मो के लिए गाना गाई करती थी |

जन्म 28 सितंबर 1929
बचपन का नाम हेमा
नाम लता मंगेशकर
स्थानमध्य प्रदेश ,इंदौर ,भारत
माता -पिता पिता -दीनानाथ मंगेशकर
माता -शेवंती मंगेशकर
धर्म हिन्दू (मराठी )
विवाहित स्टेटस अविवाहित
भाई -बहन बहन- नीना ,आशा ,उषा
भाई -हृदयनाथ मंगेशकर .

Career

लता जी को शुरूआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था |लता जी को अपने जीवन की पहली सफलता साल 1947 में मिली जब इनको फिल्म ”आपकी सेवा में ” एक गीत गाने का मौका मिला |इस गाने के बाद इनको और गाने के लिए नई नई ऑफर मिलती गई |1949 में गया गया गाना ”आएगा आने वाला ” इसके बाद लता जी का प्रशंसा चारो और होने लगा |इसके बाद इन्होने हिट पर हिट गाने दि है जेसे – जिंदगी प्यार का गीत है ,डपली वाले डपली बजा , गोरे रंग पे ना इतना गुमार कर , लग जा गले ,नाम गम जाएगा ,मेरी प्यार की उम्र इतनी हो सनम .

Award

1958,1962,1965,1969,1993,1994फिल्म फेयर पुरस्कार
1972,1975,1990राष्ट्रीय पुरस्कार
1966,1967महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार
1969पद्म भूषण
1989दादा साहब फाल्के पुरस्कार
1997राजिव गान्धी पुरस्कार
1999 पद्म भूषण
1974दुनिया में सबसे अधिकगीत गाने का गिनीज बुक रिकोर्ड
1993 फिल्म फेयर का लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1999एन .टी .आर . पुरस्कार
2001नूरजहाँ पुरस्कार
2001 महाराष्ट्र भूषण
1999जी सिने का लाइफ time अचीवमेंट पुरस्कार
2000आई .आई.ऐ .एफ का लाइफटाइम अचिवमेंट पुरस्कार
1999 एन .टी .आर . पुरस्कार

लता मंगेशकर

Latest Posts

Don't Miss