रेखा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री है |बॉलीवुड में इनको कई नाम से जाना जाता है जेसे -द बॉलीवुड क्वीन ,रेखा जी |रेखा जी को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है |इन्होने बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्म की है |
Biography
रेखा जी का जन्म तमिलनाडु , भारत में हुआ था |रेखा जी का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है |इनके पिता जेमिनी गणेशन और माता पुश्पावली है |इनके माता पिता दोनों तमिल फिल्मो के अभिनेता और अभिनेत्री थे |रेखा 6 बहने थी और एक छोटा भाई सतीश कुमार गणेशन था |रेखा जी तामिलनाडु में जन्अम ली और यही से अपनी शिक्पषा प्नेराप्त की है | फ्लिमी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में तेलुगु फिल्म ”रंगुला रत्नम ” से की थी |रेखा जी अपने 40 साल की सफर करियर में लगभग 170 फिल्मे कर चुकी है |