Latest Posts

किशोर कुमार

किशोर कुमार जी का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडाला मै बंगाली परिवार मे हुआ था |ये वकालत करने वाला एडवोकेट के तीसरा बेटा और सबसे छोटा बेटा थे |इनका नाम आभास कुमार गांगुली रखा गया था जो आगे चल कर इनके महशूर होने के बाद इन्होने अपना नाम बदल कर किशोर कुमार रख लिया था |ये बहुत ही हस्सी – मजाक करने वाले मस्ती में रहने वाले वैयक्ती थे |

आज 4 अगस्त को किशोर कुमार जी का 90 जन्मदिन पुरे देश मे अलग – अलग तरीको से मनाया जा रहा है उनके हिट गानों को गा -गा कर मनाया जा रहा है भले वो आज हमारे बिच नहीं है पर उनकी यादे उनकी गानों को सुन कर आज भी लोगो के दिल मई जगह बना के रखा है |

किशोर कुमार जी की पहली फिल्म ”शिकारी ” जो 1946 मै पब्लिश हुई थी |इस फिल्म मई लीड रोल मे अशोक कुमार थे |खंडाला share मे जन्मे किशोर कुमार जी हिट-पर -हिट गाने देते रहे जिससे लोगो के दुआर बेहद पसंद किया गया |

Kishore Kumar
Kishore Kumar

फिल्म निर्माता शक्ति सामंत ने 1969 में फिल्म ”आराधना ” मे किशोर कुमार जी को गाने का मोका दिया जिसकी गाना -”मेरा सपनो की रानी कब आयगी तू ” ”कुछ तो लोग कहेंगे ” ”रूप तेरा मस्ताना ” ये सारे गाने काफी हिट हुए जो आज भी लोगो को काफी पसंद आता है |यही से उनकी करियर की सुरुआत होना सुरु हो गया था इसके बाद उन्होंने फिल्म INDUSTRY को और बेहतर गाने दिया |-”मजिले अपनी जगह है ” ”मेरा नैना सावन भादो ” ये सवी गाने भोत हिट हुए |

राम कपूर

किशोर कुमार एक गायक ही नहीं बल्कि वे एक्टिंग .म्यूजिक DIRECTER ,रिलिक्स लिखना ये उनको बहुत पसंद था और वे ये सब करते थे |वे जो काम करते थे बहुत मेहनत के साथ करते थे जो करते उसी मई खो जाते और उसके एक्टर बन जाते थे |

किशोर कुमार जी को भारत रत्न से वे नवाज़ा गया था |उनकी देहान्त 13 अक्टूबर 1987 को दिल के दोरा परने से केबल 58 साल की उम्र मे हो गई |भले वो आज हमारे बिच नहीं है पर आज भी उनकी गानों से उनकी याद ताज़ी हो जाती है |

Latest Posts

Don't Miss