Latest Posts

आहमदाबाद का मौसम

अगस्त का शुरुआत आहमदाबाद में मानसून की बारिश के साथ हुई है |अगस्त के पहले दिन को ही 49 मिमी की बारिश हुई थी जबकि 4 अगस्त को 59 मिमी की भारी बारिश हुई थी और फिर लगातार बारिश बढती गई हद तो शुक्रबार को हुई भारी बारिश ने कर दि जब पिछले 24 घंटे में 109 मिमी बारिश लगातार हुई है जिसे पूरा शहर बारिश से भर गया है सड़क पर जगह- जगह गढ़ा बन गये है जिससे सड़क पर जाम लग रहा है |

also read, दिल्ली में बाढ़ का खतरा 40 साल बाद|

आहमदाबाद में भारी बारिश से तहलका मचा हुआ है सड़क से लेकर गली से घर तक पानी भर चूका है इस मानसून ने जम कर रंग दिखाया है इसी में रासायनिक कारखाना वाला हर साल इसी महिना में अपने कारखाना के गन्दी पानी को भी छोर देते है जिससे पानी और ज्यदा भर जाता है सड़क पर जगह -जगह पानी जम जाता है जिससे महामारी जयसी बीमारी उत्पन हो रही है |

पाकिस्तान, दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, हरियाणा, जयपुर, पंजाब और कश्मीर में भूकंप का झटका मंगलवार यानी आज शाम 4.31 मिनट पर |

आहमदाबाद में भारी बारिश से निचले हिस्सा में बाढ़ आ चूका है ,जगह -जगह कुआ भी भर चुका है जिससे लोगो को काफी मुशिबतो का सामना करना पर राहा है सड़क पर जाम कम होने का नाम नहीं ले रही है ये मानसून लोगो को काफी नुकशान पंहुचा रही है ,हालाँकि मौसम आज कल की तुलना में कुछ हद तक ठीक लग रही है फिर भी आज हल्की बारिश जरी रह सकती है |अनुमान है, की कल तक मौसम शुष्क हो जयगा जिसके बाद कम से कम एक सफ्हता तक बारिश होने की संभावना कम है |

Latest Posts

Don't Miss